#Hisar #Crime #Misdeed #Haryana
Haryana के Hisar शहर निवासी एक युवक पर उसकी ही Real Sister से Misdeed का आरोप लगा है। Misdeed से 16 साल की किशोरी 6 Month की Pregnant हो गई और गुरुवार शाम नागरिक अस्पताल में उसने एक Dead Baby Born दिया। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवाया।